IAS के इंटरव्यू में लड़के से पूछा किसका जन्मदिन हर साल नही आता हैं ? मिला शानदार जवाब - IAS Interview Questions

Breaking

Sunday, 15 October 2017

IAS के इंटरव्यू में लड़के से पूछा किसका जन्मदिन हर साल नही आता हैं ? मिला शानदार जवाब

दोस्तों, आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस की परीक्षा पास करने के बाद स्टूडेंट्स को आईएएस का इंटरव्यू पास करना होता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में इंटरव्यूअर स्टूडेंट्स ने काफी अटपटे सवाल पूछते हैं जिनको सुनकर ही 99 प्रतिशत स्टूडेंट्स का दिमाग चकरा जाता हैं | आज भी हम आपको आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के बारे में बताएँगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -

सवाल : किसका जन्मदिन हर साल नही आता हैं ?
जवाब : इस तरह के सवालों में कुछ स्टूडेंट्स कुछ ज्यादा ही सोच में डूब जाते हैं | अरे भाई, जिसका जन्म 29 फरवरी को होता हैं उसका जन्मदिन हर साल नही आता, क्योंकि 29 फरवरी 4 साल में एक ही बार आती हैं |
सवाल : कुत्ते के शरीर में कहा पर पसीना आता है ?
जबाब : इस तरह के सवाल भी आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाते हैं जिनके बारे में 99 प्रतिशत लोग नही बता पाते | कुत्ते के शरीर में कुत्ते की जीभ पर पसीना आता है |
सवाल : आपको 7 ( Seven ) को सम ( Even ) संख्या बनानी हैं, कैसे बनाओगे ?
जवाब : अगर Seven में से हम S हटा दे तो Even बच जाएगा | इस तरह हम 7 को सम संख्या बना सकते हैं |
सवाल : सबसे पहले किस भारतीय साहित्यकार को नोबेल पुरस्कार मिला था ?
जवाब : रवीन्द्रनाथ टैगोर को |
दोस्तों, इसी तरह के आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के बारे में और जानने के लिए हमें फॉलो कीजिए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |

No comments:

Post a Comment