IAS के इंटरव्यू में पूछा किस देश में दो बच्चो को एक ही टब में नहलाना गैरकानूनी हैं ? - IAS Interview Questions

Breaking

Sunday, 15 October 2017

IAS के इंटरव्यू में पूछा किस देश में दो बच्चो को एक ही टब में नहलाना गैरकानूनी हैं ?

दोस्तों, हमेशा से ही आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आज के समय में हर स्टूडेंट आईएएस बनाना चाहता हैं | आईएएस बनने के लिए स्टूडेंट्स को दिन-रात पढाई करके आईएएस की परीक्षा पास करनी होती हैं | आईएएस की लिखित परीक्षा पास करने के बाद स्टूडेंट्स को आईएएस का इंटरव्यू में पास करना होता हैं | हर बार लगभग 99 प्रतिशत स्टूडेंट आईएएस के इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं, क्योंकि यहा पर काफी अटपटे सवाल पूछते हैं | आज भी हम आपको आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के बारे में बताएँगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
सवाल : कुत्ते के शरीर में कहा पर पसीना आता है ?
जबाब : इस तरह के सवाल भी आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाते हैं जिनके बारे में 99 प्रतिशत लोग नही बता पाते | कुत्ते के शरीर में कुत्ते की जीभ पर पसीना आता है |
सवाल : दुनिया में सबसे ज्यादा बियर पीने का रिकॉर्ड किसके नाम हैं ?
जवाब : आंद्रे रेने ( रॉसिमॉफ )
सवाल : दुनिया में इन्सान द्वारा सबसे पहले कौन-सा फल खाया गया था ?
जवाब : दुनिया में इन्सान ने सबसे पहले केले को खाया था |
सवाल : किस देश में दो बच्चो को एक ही टब में नहलाना गैरकानूनी हैं ?
दोस्तों, अगर आपको इस सवाल का जवाब आता हैं तो आप कमेंट में जरुर बताये | हम आपको अगली पोस्ट में इसके उत्तर के बारे में जरुर बताएँगे | इसी तरह के आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के बारे में और जानने के लिए हमें फॉलो कीजिए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |

No comments:

Post a Comment