दोस्तों, आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस ऑफिसर बनना हर किसी कैंडिडेट का सपना होता हैं और अपने इस सपने को साकार करने के लिए वो दिन-रात पढाई करते हैं | आईएएस की परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेटस को आईएएस का इंटरव्यू भी पास करना होता हैं | हर बार 99 प्रतिशत से अधिक कैंडिडेट आईएएस के इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के बारे में जानेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -

सवाल : आप 1000 में से 100 कितनी बार घटा सकते हो ?
जवाब : इस तरह के सवालों में 99 प्रतिशत कैंडिडेट कुछ अलग ही सोच में डूब जाते हैं | इस सवाल में कहा गया हैं कि आप 1000 में से 100 कितनी बार घटा सकते हो तो भाई हम 1000 में से 100 एक ही बार घटा सकते हैं |
सवाल : अगर कहा जाये एक साथ 3 जीरो लिखकर दिखाओ तो कैसे लिखोगे ?
जवाब : इस तरह के सवाल में कई कैंडिडेटस 000 लिख देते हैं, लेकिन ये सवाल गलत हैं | इसका सवाल का सही जवाब 1730 आएगा |
सवाल : X, Y का बाप हैं, लेकिन Y, X का बेटा नही हैं, ऐसा कैसे संभव हैं ?
जवाब : क्योंकि Y, X का बेटा नही, बल्कि बेटी हैं |
सवाल : आप 100 में से 10 कितनी बार घटा सकते हो ?
जवाब : हम 100 में से 10 सिर्फ एक ही बार घटा सकते हो, क्योंकि 100 में से एक बार 10 घटाने के बाद तो आपको 90 में से 10 घटाना पड़ेगा, जबकि सवाल में 100 में से बोला है |
दोस्तों, इसी तरह के और सवालों के बारे में जानने के लिए हमें फॉलो कीजिए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |
No comments:
Post a Comment