IAS के इंटरव्यू में पूछा एक बच्चा पाकिस्तान में पैदा हुआ, फिर भी वह पाकिस्तानी नहीं है, ऐसा क्यों ? - IAS Interview Questions

Breaking

Sunday, 24 September 2017

IAS के इंटरव्यू में पूछा एक बच्चा पाकिस्तान में पैदा हुआ, फिर भी वह पाकिस्तानी नहीं है, ऐसा क्यों ?

दोस्तों, आईएएस की परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | असल में देखा जाए तो यूपीएससी और आईएएस के परीक्षा में पूछे गये सवाल ज्यादा कठिन नहीं होते बस थोड़ा दिमाग लगाकर सोचने कि जरूरत होती हैं, लेकिन परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल इतने कठिन नही होते जितने इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल होते हैं | आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देने के लिए आपको अपने दिमाग पर थोडा दबाव डालना पड़ेगा | आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए सवाल का जवाब देने में आप किसी की भी मदद नही ले | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवालों के बारे में बात करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -

दिमाग घुमा देंगे IAS के प्रश्न, 99 प्रतिशत से अधिक लोग IAS के इन सवालों का जवाब नही दे पाए



सवाल : एक बच्चा पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुआ, फिर भी वह पाकिस्तानी नहीं है | ऐसा क्यों ?
जवाब : क्योंकि वह बच्चा 1947 से पहले पैदा हुआ था | हालांकि इसका दूसरा जवाब है कि उसके पिताजी भारतीय नागरिक हैं लेकिन उसकी माँ पाकिस्तानी है और बच्चे के जन्म के समय वह पाकिस्तान में रही होगी | जैसा कि आप सभी को पता है 1947 में पाकिस्तान नहीं था और अब भारतीय कानून के अनुसार एक व्यक्ति दो देशों की नागरिकता नही रख सकता है इसलिए अगर वह बच्चा, भारतीय पुरूष का है तो वह पाकिस्तानी में जन्म लेने के बावजूद भी पाकिस्तानी नही होगा |

सवाल : अगर एक तालाब में 19 मछलिया है और उनमे से 12 डूब कर मर गई तो बताओ अब तालाब में कितनी मछलिया बची ?
जवाब : मछलिया कभी डूब कर नहीं मर सकती, इसलिए तालाब में 19 की 19 मछलियां जीवित रहेगी |

सवाल : आपके मामा के बीवी की बेटी की बुआ आपके रिश्ते में कौन लगती है ?
जवाब : मेरे मामा की पत्नी की बेटी की बुआ रिश्ते में मेरी माँ लगती हैं |

IAS और CID के इंटरव्यू में पूछे गए एक कठिन सवाल का जवाब 99 प्रतिशत लोग नही दे पाए

दोस्तों, मुझे उम्मीद हैं कि आपको आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए ये सवाल काफी पसंद आये होंगे | अगर आपको आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के बारे में रोजाना सबसे पहले जानना हैं तो हमें फॉलो कर लीजिए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |

No comments:

Post a Comment