IAS के इंटरव्यू में पूछा मेरे 8 बच्चे हैं और उनकी 1-1 बहने हैं तो बताओ मेरे कितने बच्चे है ? - IAS Interview Questions

Breaking

Monday, 25 September 2017

IAS के इंटरव्यू में पूछा मेरे 8 बच्चे हैं और उनकी 1-1 बहने हैं तो बताओ मेरे कितने बच्चे है ?



IAS Interview Question's

आईएएस की परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस बनाना हर किसी कैंडीडेट का सपना होता हैं और आईएएस बनने के लिए वो काफी पढाई करते हैं | आईएएस की परीक्षा पास करने के बाद उनको आईएएस का इंटरव्यू देना होता हैं | इंटरव्यू के दौरान कई एक्सपर्ट्स कैंडीडेट से अटपटे सवालो के जवाब पूछते हैं और कैंडीडेट आईएएस के इंटरव्यू में पास हो जाता हैं | आईएएस की नौकरी में सिलेक्शन महो जाता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवालों के बारे में बात करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -

सवाल : अगर मेरे 8 बच्चे हैं और उनकी एक-एक बहने हैं तो बताओ मेरे कितने बच्चे हैं ?
जवाब : इस तरह के सवाल को सुनते ही कई कैंडीडेटस गहरी सोच में पड़ जाते हैं और जल्दी के चक्कर में गलत उत्तर दे बैठते हैं | इस सवाल का सही जवाब हैं 9 बच्चे, क्योंकि मेरे 8 बच्चो के एक-एक बहने हैं तो मतलब उन सभी की एक ही बहन हैं |
सवाल : एक बच्चा पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुआ, फिर भी वह पाकिस्तानी नहीं है | ऐसा क्यों ?
जवाब : क्योंकि वह बच्चा 1947 से पहले पैदा हुआ था | हालांकि इसका दूसरा जवाब है कि उसके पिताजी भारतीय नागरिक हैं लेकिन उसकी माँ पाकिस्तानी है और बच्चे के जन्म के समय वह पाकिस्तान में रही होगी | जैसा कि आप सभी को पता है 1947 में पाकिस्तान नहीं था और अब भारतीय कानून के अनुसार एक व्यक्ति दो देशों की नागरिकता नही रख सकता है इसलिए अगर वह बच्चा, भारतीय पुरूष का है तो वह पाकिस्तानी में जन्म लेने के बावजूद भी पाकिस्तानी नही होगा |
दोस्तों, मुझे उम्मीद हैं कि आपको आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए ये सवाल काफी पसंद आये होंगे | अगर आपको आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के बारे में रोजाना सबसे पहले जानना हैं तो हमें फॉलो कर लीजिए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |

No comments:

Post a Comment