Do You Know Tollywood Superstar Allu Arjun brother Allu Sirish ? - IAS Interview Questions

Breaking

Monday, 18 September 2017

Do You Know Tollywood Superstar Allu Arjun brother Allu Sirish ?

Allu Arjun Brother Allu sarish


तमिल फिल्मों के जाने माने एक्टर अल्लू अर्जुन ने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर पूरी दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई हैं | अल्लू अर्जुन 2016 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले तमिल एक्टर हैं | अल्लू अर्जुन के बॉलीवुड में आने की खबरें आ रही हैं | अल्लू अर्जुन तमिल फिल्मों के जाने माने प्रोडूसर अल्लू अरविन्द के बड़े बेटे हैं | अल्लू अर्जुन के एक छोटा भाई भी हैं जिसका नाम अल्लू सिरिश हैं | अल्लू सिरिश की उम्र 30 वर्ष हो चुकी हैं | अल्लू सिरिश का जन्म 30 मई 1987 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था | अल्लू सिरिश भी कई सुपरहिट तमिल फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं |

अल्लू सिरिश ने 8 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था | उनकी पहली फिल्म का नाम 'मायाबाजार' था जो 1995 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी | अल्लू सिरिश ने 26 साल की उम्र में तमिल फिल्मों में डेब्यू किया था | उनकी डेब्यू फिल्म का नाम 'गौरवम' हैं जो 2013 में रिलीज हुई थी | अल्लू सिरिश ने कोटा जनता, श्रीरस्तु शुभमस्तु, 1971 बियॉन्ड बॉर्डर्स जैसी फिल्मों में लीड एक्टर के रूप में काम किया हैं | साऊथ फिल्मों के जाने माने सुपरस्टार और पॉलिटिशियन चिरंजीवी और पवन कल्याण रिश्ते में अल्लू अर्जुन के चाचा लगते हैं और अभिनेता रामचरण तेजा रिश्ते में अल्लू अर्जुन और अल्लू सिरिश के चचेरे भाई लगते हैं |

No comments:

Post a Comment