Box Office: अजय देवगन की 'बादशाहो' ने 18वें दिन भी की शानदार कमाई - IAS Interview Questions

Breaking

Sunday, 17 September 2017

Box Office: अजय देवगन की 'बादशाहो' ने 18वें दिन भी की शानदार कमाई

अजय देवगन की 'बादशाहो' ने 18वें दिन भी की शानदार कमाई


बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, इमरान हाशमी और विद्युत जामवाल मल्टीस्टार एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बादशाहो' को रिलीज हुए 18 दिन हो चुके हैं और इस फिल्म ने इन 18 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कमाई की हैं | इस फिल्म में इलियाना डिक्रुज, ईशा गुप्ता और संजय मिश्रा भी मुख्य भूमिका में हैं | इस फिल्म ने पहले दिन देशभर में 12.60 करोड़ की कमाई के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी | इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर 43.30 करोड़ की कमाई की थी | इस फिल्म ने पहले सप्ताह में 64.14 करोड़ की कमाई की थी | इस फिल्म ने दूसरे सप्ताह में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 19.10 करोड़ की कमाई की हैं |


इस फिल्म ने 15वें दिन 01 करोड़, 16वें दिन 01.20 करोड़, 17वें दिन 01.13 करोड़ और 18वें दिन 0.90 करोड़ की कमाई की हैं | इस प्रकार, इस फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 87.47 करोड़ की कमाई की हैं | इस फिल्म ने ओवरसीज 23.50 करोड़ के लगभग कमाई कर ली हैं | इस प्रकार, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 110.97 करोड़ की कमाई कर ली हैं | यह फिल्म इस साल की बिग बजट फिल्मों में से एक हैं | इस फिल्म का बजट 100 करोड़ के लगभग था | इस फिल्म को डायरेक्टर मिलन लुथरिया ने डायरेक्ट किया था | ट्रेड विशेषज्ञों की माने तो इस फिल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 120-125 करोड़ तक जा सकता हैं |

No comments:

Post a Comment