क्या आपको पता है KBC के भाग 2 के इन सवालों का जवाब - IAS Interview Questions

Breaking

Tuesday, 31 October 2017

क्या आपको पता है KBC के भाग 2 के इन सवालों का जवाब

Q.1.  इन फिल्मों में से कौन-सी 1980 के दशक नकली सीबीआई छापे से प्रेरित थी?
(A) तलाश
(B) ब्लड मनी
(C) स्पेशल-26
(D) चक्रव्यू
उत्तर➡ स्पेशल-26
Q.2.  भारतीय कानून के अनुसार यदि कोई व्यक्ति 18 वर्ष से कम उम्र का हो तो उसे क्या कहते हैं?
(A) नवजात
(B) नासमझ
(C) नामुराद
(D) नाबालिग 
उत्तर➡ नाबालिग
Q.3.  इनमें से किस पक्षी की आंख सबसे बड़ी होती है?
(A) बाज
(B) कोयल
(C) शतुरमुर्ग
(D) गोल्डन ईगल
उत्तर➡ शुतुरमुर्ग
Q.4.  इनमें से क्या एक वेद नहीं है?
(A) यजुर्वेद
(B) आयुर्वेद
(C) ऋग्वेद
(D) सामवेद
उत्तर➡ आयुर्वेद
Q.5.  फेसबुक में इनमे से कौन सा बटन अंगूठा ऊपर के निशान द्वारा दर्शाया जाता है?
(A) न्यूज़ फीड
(B) स्टेटस
(C) POP
(D) लाइक 
उत्तर➡ लाइक
Q.6.  इनमें से किस नदी किनारे एक केंद्रशासित प्रदेश है?
(A) सतलुज
(B) यमुना
(C) गोदावरी
(D) अलकनंदा
उत्तर➡ यमुना
Q.7.  संस्कृत श्लोक को पूरा करें "गुरु ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो......... "?
(A) सोमेश्वर 
(B) महेश्वरा
(C) परमेश्वरा
(D) ज्ञानेश्वरा
उत्तर➡ महेश्वरा
Q.8.  एक बावर्ची को इनमें से क्या करने के लिए घर में रखा जाता है?
(A) कपड़े सिलने
(B) बच्चों को पढ़ाने
(C) घर की रखवाली
(D) खाना पकाने
उत्तर➡ खाना पकाने
Q.9.  शरद चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा निर्मित कौन सा पात्र " पाऱों " से मोहब्बत करता है?
(A) गिरीश
(B) चुन्नी लाल
(C) शेखर
(D) देवदास

उत्तर➡ देवदास
Q.10.  इनमें से क्या एक प्रकार का मोबाइल फोन कहलाता है?
(A) डैशिंग फोन
(B) कूल फोन
(C) स्मार्टफोन
(D) लौंग फोन
उत्तर➡ स्मार्टफोन
ऐसे ही और ज्ञान से भरी पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं और आप नीचे कमेंट करके यह तलाना बिल्कुल भी ना भूले कि इस पोस्ट को पढ़ने से पहले आप को इनमें से कितने प्रश्नों के उत्तर पता थे।
Source : Copyright Article with google search
ऐसे प्रश्न uc पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

No comments:

Post a Comment