आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस बनने के लिए कैंडीडेटस दिन-रात कठिन मेहनत करके पढाई करते है | आईएएस की परीक्षा पास करने के बाद कैंडीडेटस को आईएएस का इंटरव्यू पास करना होता हैं और जो कैंडीडेटस आईएएस का इंटरव्यू पास कर लेता हैं उसका आईएएस में सिलेक्शन हो जाता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण सवालों के बारे में बात करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -
सवाल : A, B का पिता हैं, लेकिन B, A का बेटा नही हैं तो बताइए ऐसा कैसे संभव हैं ?
जवाब : इस तरह के सवालों में 99 प्रतिशत कैंडीडेट चकरा जाते हैं | इस सवाल में कहा गया हैं कि A, B का पिता हैं, लेकिन B, A का बेटा नही हैं, क्योंकि B, A की बेटी हैं |
सवाल : अगर मेरे 8 बच्चे हैं और उनकी एक-एक बहने हैं तो बताओ मेरे कितने बच्चे हैं ?
जवाब : इस तरह के सवाल को सुनते ही कई कैंडीडेटस गहरी सोच में पड़ जाते हैं और जल्दी के चक्कर में गलत उत्तर दे बैठते हैं | इस सवाल का सही जवाब हैं 9 बच्चे, क्योंकि मेरे 8 बच्चो के एक-एक बहने हैं तो मतलब उन सभी की एक ही बहन हैं |
दोस्तों, इसी तरह के आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के बारे में सबसे पहले जानने के लिए फॉलो कीजिए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |
No comments:
Post a Comment