आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए 30 अजीबोगरीब प्रश्नों के बारे में जानकर चौंक जाएँगे आप सभी - IAS Interview Questions

Thursday, 28 September 2017

demo-image

आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए 30 अजीबोगरीब प्रश्नों के बारे में जानकर चौंक जाएँगे आप सभी

IAS INTERVIEW QUESTION & ANSWER

आईएएस की नौकरी तो हर कोई करना चाहता हैं, लेकिन इसके लिए बहुत ज्यादा पढाई करनी होती हैं | आईएएस की तैयारी करने वाले कैंडिडेटस एक दिन में 6-8 घंटे लगातार पढाई करते है | आईएएस की परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेटस को आईएएस का इंटरव्यू भी पास करना होता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में इंटरव्यूअर कैंडिडेटस से अजीब तरह के सवाल पूछते हैं जिसका जवाब दे पाना हर किसी की बस की बात नही होती हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के बारे में बात करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं -

ias+interview+11
picture from www.google.com


सवाल : अगर 2 मुर्गी 2 दिन में 2 अंडे देती हैं तो 200 मुर्गी 200 दिन में कितने अंडे देगी ?
जिस लोगो की रीजनिंग और गणित में अच्छी पकड हैं वो इस सवाल का जवाब मात्र 1 मिनट में दे सकते हैं |
जवाब : इस सवाल में कहा गया हैं कि अगर 2 मुर्गी 2 दिन में 2 अंडे देती हैं तो 200 मुर्गी 200 दिन में 20000 अंडे देगी |
सवाल : एक केक में तीन कट लगाकर ज्यादा से ज्यादा कितने टुकडो में काटा जा सकता हैं ?
जवाब : 8 टुकडो में ( पहला कट जब लगाएंगे तो 2 टुकड़े और दूसरा कट जब लगाएंगे तो 4 टुकड़े तो तीसरा कट हम आडा लगाएंगे तो 4 और 4 टुकड़े 8 टुकड़े हो जाएंगें )

IAS इंटरव्यू में लड़की से पूछा 1 से 1000 तक की संख्या में 1 कितनी बार आता है? जानिए जवाब ?

सवाल : क्या लड़की को प्रपोज करना अपराध हैं ?
जवाब : IPC के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं लिखा गया है, इसलिए यह विधिक भाषा में अपराध नहीं माना जाता है |
सवाल : अगर आपका नाम प्रतीक्षा है तो आपके नाम का मतलब बताइए ?
जवाब : प्रतीक्षा मतलब इंतजार करना |
सवाल : लड़का सफेद-सफेद निकलता हैं और लड़की पी जाती है, बताइए क्या ?
जवाब : आंसू ( कुछ गलत मत समझा करो )

IAS के इंटरव्यू में पूछा मेरे 8 बच्चे हैं और उनकी 1-1 बहने हैं तो बताओ मेरे कितने बच्चे है ?

सवाल : गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है तो बताओ ऐसा कौन है जो दूध और अंडा दोनो देता है ?
जवाब : इस सवाल के अनुसार हमें बताना हैं कि ऐसा कौन हैं जो दूध और अंडे दोनों देता हैं तो वो और कोई नही, बल्कि दुकानदार हैं जो दूध और अंडे दोनों देते हैं |
सवाल : 4+2 का आधा 3 होता हैं या 5 होता हैं ?
जवाब : इस तरह के सवालों में कई कैंडिडेटस अटक जाते हैं | इस सवाल में पूछा हैं 4+2 का आधा 3 होता हैं या 5 होता हैं तो 4+1 ( 2 का आधा 1 होता हैं ) = 5 होता हैं |
सवाल : 2+2 का आधा 2 होता हैं या 3 होता हैं ?
जवाब : ये सवाल आईएएस के इंटरव्यू में पूछा जा चुका हैं | इस सवाल का जवाब पहले सवाल की तरह की आएगा | इस सवाल में पूछा हैं 2+2 का आधा 2 होता हैं या 3 होता हैं तो 2+1 ( 2 का आधा 1 होता हैं ) = 3 होता हैं |

IAS के इंटरव्यू में पूछा एक बच्चा पाकिस्तान में पैदा हुआ, फिर भी वह पाकिस्तानी नहीं है, ऐसा क्यों ?

सवाल : 1 से लेकर 100 तक की गिनती में 3 कितनी बार आता हैं ?
जवाब : 20 ( बीस ) बार आता हैं | ( यकीन नही हो तो खुद चेक कर लो )
सवाल : एक कुएं में 9 मेंढक जिनमें से 3 मर गए तो बताओ अब कुंए में कितने मेंढक बचेंगे ?
जवाब : इस तरह के सवालों में अच्छे अच्छे फेल हो जाते हैं | अगर कुएं में 9 मेढक हैं जिनमें से 3 मर गए तब भी 9 ही मेंढक बचेंगे |
सवाल : आप पेंसिल को जमीन पर किस तरह से रखोगे, जिससे कोई भी व्यक्ति उस पेंसिल के ऊपर से कूद कर ना जा पाए ?
जवाब : अगर आप पेंसिल को दीवार के कोने में रख दे तो कोई भी व्यक्ति इस पेंसिल के ऊपर से कूद कर नहीं जा पाएगा |

IAS और CID के इंटरव्यू में पूछे गए एक कठिन सवाल का जवाब 99 प्रतिशत लोग नही दे पाए

सवाल : दुनिया की सबसे पुरानी पिज्जा की दूकान किस देश में है ?
जबाब : नेपल्स, जो इटली में स्थित हैं |
सवाल : वह कौनसा देश हैं जहाँ पर सूअर का नाम नेपोलियन रखना गैरकानूनी हैं ?
जवाब : फ्रांस में सुअर का नाम नेपोलियन रखना गैरकानूनी है |
सवाल : किस देश में महिलाओं को विश्व कप का मैच देखना बैन हैं ?
जवाब : पूरी दुनिया में मात्र ईरान ही एक ऐसा देश हैं जहा पर महिलाओं को विश्व कप का मैच देखना बैन हैं |
सवाल : किस देश में इन्टरनेट का उपयोग करना गैरकानूनी हैं ?
जवाब : बर्मा एकमात्र ऐसा देश हैं जहाँ पर सरकार के अलावा कोई भी इन्टरनेट का इस्तेमाल नही कर सकता हैं | यहाँ पर अगर कोई इन्टरनेट का इस्तेमाल करता हैं तो उसे कानून के खिलाफ माना जाता हैं |

दिमाग घुमा देंगे IAS के प्रश्न, 99 प्रतिशत से अधिक लोग IAS के इन सवालों का जवाब नही दे पाए

हमारी Website पर रोजाना इसी तरह के एजुकेशन से Related क्वेश्चन Update किये जाते हैं | अगर आपको रोजाना ये के इंटरव्यू में पूछे गए सवाल के बारे में सबसे पहले जानना हैं तो आप हमें Subscribe कर सकते हो | कमेंट करके बताओ कि आपको ये Question's कैसे लगे | 

2 comments:

  1. blogger_logo_round_35

    बहुत अच्छे

    ReplyDelete
  2. blogger_logo_round_35

    Very nice information about IAS questions. I love it. These are stunning.
    Technology Blogs

    ReplyDelete

Contact Form

Name

Email *

Message *