इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी बिल्कुल भी नही रोक पाएंगे
(1). लड़की- गाड़ी कितने की दोगे?
लड़का- गाड़ी तो बिकती रहेगी, और बताओ कैसी हो?
लड़की- टिंडर नही है साले, दाम बोल|
लड़का- गाड़ी तो बिकती रहेगी, और बताओ कैसी हो?
लड़की- टिंडर नही है साले, दाम बोल|
(2). मेरी गर्लफ्रेंड भी बहुत शरीफ थी यारो|
जन्मदिन पर गिफ्ट मे प्लाजो माँगा था उसने|
मैने अपने पापा वाले पैजामे मैं रंग करवा के दे दिया|
बावली 1हफ्ते तक थैंक्स बोलती रही और मेरे पापा रोज पैजामा ढूंढते रहें|
मैने अपने पापा वाले पैजामे मैं रंग करवा के दे दिया|
बावली 1हफ्ते तक थैंक्स बोलती रही और मेरे पापा रोज पैजामा ढूंढते रहें|
(3). आज सुबह मेरे पड़ोस में रहने वाले बंगाली बाबू मेरे घर आये|
और आज हमारे घर भोजन होंगे, आप भी आइएगा|
मैंने घरवाली से कह दिया कि मेरा खाना मत बनाना 11 बजे
मैं पहुँच गया बंगाली बाबू के घर पर,
वहाँ 4-5 बंगाली ढोलक बाजा लिए वहां मौजूद थे दोपहर 2 बजे तक न जाने क्या क्या गाते रहे
फिर बंगाली बाबू खडे होकर बोले भोजन समाप्त हुए|
आपका बहुत बहुत धोन्यबाद
मैने कहा- अबे हरामखोर भजन बोलना सीख ले|
और आज हमारे घर भोजन होंगे, आप भी आइएगा|
मैंने घरवाली से कह दिया कि मेरा खाना मत बनाना 11 बजे
मैं पहुँच गया बंगाली बाबू के घर पर,
वहाँ 4-5 बंगाली ढोलक बाजा लिए वहां मौजूद थे दोपहर 2 बजे तक न जाने क्या क्या गाते रहे
फिर बंगाली बाबू खडे होकर बोले भोजन समाप्त हुए|
आपका बहुत बहुत धोन्यबाद
मैने कहा- अबे हरामखोर भजन बोलना सीख ले|
(4). एक आदमी नए मकान में रहने पहुंचा और पहले अपने पडोसी का दरवाजा खटखटाया
आदमी- नमस्कार मैंने आपके बगल वाला फ्लैट खरीदा है
सुना है कि यहां भूतों का वास है
पडोसी- मैं इस बारे में ठीक से कुछ नहीं कह सकता
क्योंकि मुझे तो मरे हुए 20 साल हो गए हैं
फ्लैट वाला आदमी वहीं फ्लैट हो गया|
आदमी- नमस्कार मैंने आपके बगल वाला फ्लैट खरीदा है
सुना है कि यहां भूतों का वास है
पडोसी- मैं इस बारे में ठीक से कुछ नहीं कह सकता
क्योंकि मुझे तो मरे हुए 20 साल हो गए हैं
फ्लैट वाला आदमी वहीं फ्लैट हो गया|
(5). भाई कल कॉलेज आ जाईओ ज़रूरी काम है|
ठीक है भाई आ जाउंगा वैसे काम क्या है?
भाई मेरी अटेंडेंस लगवानी है
मैं नहीं आ रहा हूं|
ठीक है भाई आ जाउंगा वैसे काम क्या है?
भाई मेरी अटेंडेंस लगवानी है
मैं नहीं आ रहा हूं|
No comments:
Post a Comment